लोगों के पटाखे फोड़ने पर भड़के कुमार विश्वास, कहा- हम विपदा को प्रहसन क्यों बना देते हैं?

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 04:43 PM (IST)

गाजियाबादः कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को देश की जनता से दीप, टॉर्च, या फोन की लाइट जलाने की अपील की लोगों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। वहीं कई लोगों ने इस दौरान बम, पटाखे फोड़कर शर्मनाक काम भी किया है। वहीं आम आदमी पार्टी के बागी नेता व जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने इस कृत्य की जमकर आलोचना की है।

लोगों के पटाखे व बम फोड़ने के इस शर्मनाक कृत्य से आहत कुमार विश्वास ने तीखा सवाल करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि ये तो हद्द है। कहा क्या गया, हो क्या रहा है? कब सुधरेंगें? मेरी कॉलोनी में लोग सड़क पर पटाखे फोड़ रहे हैं। हम हर विपदा का प्रहसन क्यूं बना देते हैं? कोरोना योद्धाओं के लिए कृतज्ञता का दीपक हथेली पर लिए, बालकनी से पटाखे न चलाने के लिए पड़ोसियों पर चिल्लाता मैं अकेला क्यूं हूं?'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static