संगम नगरी इलाहाबाद में हुआ 'कुम्भ नगरी महोत्सव' का आगाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 09:53 AM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में यमुना बोट क्लब पर 'कुम्भ नगरी महोत्सव' का आगाज हो गया है। 2 दिन चलने वाले इस महोत्सव में देश से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि, महोत्सव के पहले दिन आस्था और लोक-कलाओं का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। गंगा आरती और दीप प्रज्ज्वलन के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। पहले दिन देश के मशहूर कलाकार मुंबई से आए। भजन गायक पवन तिवारी ने भजन गाकर समा बांध दिया। उसके बाद बॉलीवुड सिंगर और सारेगामापा की गायिका स्नेह उपाध्याय ने भी अपने सुरों के जलवे बिखेरे। साथ ही प्रसिद्ध मिश्रा बंधु ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
PunjabKesari
पहले दिन ही महोत्सव में दर्शकों का हुजूम देखने को मिला। महोत्सव के अंतिम दिन भी आस्था और लोक-कलाओं का संगम देखने को मिलेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static