कुशीनगर: लोगों से भरी नाव नदी में पलटने से 3 की मौत, विधायक मृतकों के परिजनों को देंगे 4-4 लाख का मुआवजा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 11:58 AM (IST)

कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नारायणी नदी के रेता में गेहूं काटने के लिए छोटी नाव पर सवार होकर जा रहे लोगों की नाव अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें आसपास के लोगों ने 7 लोगों को बचा लिया और 3 लोग की डूबने से मौत हो गई।
काफी तलाश के बाद तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पांडे ने कहा कि 7 लोग सुरक्षित हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं और आपदा राहत और बचाव कोष से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर करेंगे चर्चा
