कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरू, पहली फ्लाइट के यात्रियों के भव्य स्वागत की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 01:22 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरु होगी। पहली स्पाइसजेट की फ्लाइट आज दोपहर 12 से उड़ान भरकर दोपहर बाद 1: 35 मिनट पर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। 20 मिनट ठहरने के बाद वही फ्लाइट 1:55 मिनट पर कुशीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

वहीं, एयरपोर्ट पर दोनों तरफ से पहली फ्लाइट से आने वाले यात्रियों का स्वागत करने के लिए खास इंतजाम किया गया है। इस दौरान यात्रियों को चंदन का टीका लगाया जाएगा और केक भी काटा जाएगा। इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी समेत भाजपा के अन्य विधायक, डीएम एस. राजलिंगम, एसपी सचिंद्र पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम आदि मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल उद्घाटन किया था। श्रीलंका से आया पहला विमान कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट की इंटरनेशनल ब्रांडिंग करते हुए देश को सौंपा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static