होली के दिन फर्ज निभाता दिखा सिपाही, आग को काबू में करने के लिए किया ये काम... हर कोई सेल्यूट कर रहा

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 03:10 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): उत्तर प्रदेश में जहां एक दिन पहले होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद प्रदेश के हर थानों और पुलिस लाइन में आज धूमधाम के साथ होली खेली जा रही है तो वही एक सिपाही आज भी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता से निभाते हुए दिखाई दिए, सिपाही राहुल पांडे को सोशल मीडिया पर अब हर कोई सेल्यूट कर रहा है।
PunjabKesari
मामला कुशीनगर जिले के पर्यटन थाना क्षेत्र का है पर्यटन थाने के ठीक पीछे अज्ञात कारणों से भीषड़ आग लग गई इसकी सूचना एक व्यक्ति ने जैसे ही चौकी पर पहुंच कर दी तो चौकी पर तैनात सिपाही राहुल पांडे आनन-फानन  में दौड़ पड़े, हवा की तेज लपटों के साथ बढ़ते आग पर बिना जान की परवाह किए वह आग बुझाने लगे और उनके इसी प्रयास को देख आसपास के भी लोग इकट्ठा हो गए कुछ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं सिपाही राहुल पांडे के इस प्रयास के बाद अब लोग उन्हें सेल्यूट कर रहे हैं। 
PunjabKesari
आग लगने के दौरान उसे बुझाने की कोशिश कर रहे सिपाही राहुल पांडे का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद से ही उनकी तारीफ सिर्फ पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि आम जनता भी कर रही है। आसपास के मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस वाला हो तो राहुल पांडे जैसा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static