कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे जल भराव में डूबने से दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 01:52 AM (IST)

Kushinagar News, (अनुराग): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में सड़क किनारे जल भराव में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय राजन व 11 वर्षीय नितेश के रूप में हुई।
बता दें कि बीते दिन शाम से ही यह दोनों बच्चे लापता थे। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई जिसके बाद वह बच्चे रविवार को सड़क किनारे गड्ढे में पानी के अंदर मिले। वहीं सूचना के बाद पहुंची कप्तानगंज थाने की पुलिस टीम ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।