Ladka Ladki Ka Video Viral: लड़की ने पूछा “इंग्लिश में क्या बोलना आता है? लड़के के जवाब ने हिला डाला सोशल मीडिया
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 12:50 PM (IST)

Ladka Ladki Ka Viral Video: आजकल इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते हैं, लोग जो अपनी लाइफ में करते हैं उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, लेकिन उसी में कुछ ऐसी वीडियो होती हैं जो हमेशा लिए लोगों का मनोरंजन कराती है। हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की और लड़के के बीच एक मजेदार बातचीत होती है। वीडियो में एक लड़की माइक लेकर एक जगह पर पहुंचती है और भीड़ में से एक लड़के से पूछती है, “क्या आपको इंग्लिश बोलने आती है?” लड़का पूरी आत्मविश्वास के साथ हां में जवाब देता है. इसके बाद का जवाब लड़की को ही सदमे में पहुंचा देता है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छात्र से महिला पत्रकार पूछ रही है कि “इंग्लिश में क्या बोलना आता है?” लड़का बड़े ही सरल तरीके से जवाब देता है, “आई लव यू,” और फिर कहता है कि उसे इतना ही इंग्लिश बोलना आता है। लड़के का यह सीधा और मासूम जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। वीडियो में लड़की और लड़के की यह बातचीत दर्शकों को काफी मजेदार लगती है और यह सीन बहुत जल्दी वायरल हो जाता है। लड़के के इस जवाब पर वहां मौजूद बाकी लड़के खूब हल्ला करने लगते हैं।
यह वीडियो shikhashorts_ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और देखते ही देखते वायरल हो गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लोग इसे सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
इस वीडियो ने लोगों को लोटपोट कर दिया और हंसी का माहौल बना दिया।सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर अपनी मजेदार टिप्पणियों के साथ इसे खूब शेयर किया, और इसने इंटरनेट पर एक हलचल मचा दी। हालांकि, साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भर मालूम होता है।