लखीमपुर हिंसा केस: 3 किसान रिहा, 4 दोषी किसानों पर चलेगा केस...1300 पन्ने की चार्जशीट दाखिल
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 02:55 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर हिंसा मामले में जेल में बंद 7 प्रदर्शनकारी किसानों में से 3 किसानों को रिहा कर दिया गया है। इनको बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी ने इस मामले में अब तक गिरफ्तार 7 आरोपियों में से चार के खिलाफ शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में करीब 1300 पन्नो की चार्जशीट दाखिल की, जबकि तीन आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिसके बाद अवतार सिंह, कमलजीत सिंह, रंजीत सिंह जेल से रिहा किया गया है।
बता दें कि तिकुनिया हिंसा के मामले में तिकुनिया थाने में दर्ज 220/21 एफआईआर के आधार पर एसआईटी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारते-पीटते किसानों के सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ जारी किए थे, जिनके आधार पर एसआईटी ने अब तक सात आरोपियों गुरविंदर सिंह, विचित्र सिंह, कमलजीत, गुरप्रीत, अवतार सिंह, रंजीत सिंह और सोनू उर्फ कमलजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जिनमें 3 को रिहा कर दिया गया है, अब 4 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलेगा।