देवबंद में अतिथिगृह से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा युवक गिरफ्तार, सोशल अकाउंट खंगालने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:28 AM (IST)

सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित एक गेस्टहाउस (अतिथि गृह) से लश्कर-ए तैयबा से जुडे और संदिग्ध गतिविधियो में संलिप्त एक युवक को पकड़ा गया है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एटीएस ने झारखंड के गिरडीह निवासी इनामुल हक उर्फ इम्तियाज को पकड़ा है। यह देवबंद के एक गेस्टहाउस में रह रहा था। इनामुल्हक के साथ एटीएस ने दो अन्य युवकों को भी उठाया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

तोमर ने बताया कि एटीएस ने जब इनामुल हक का सोशल अकाउंट खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिसमें उसकी भारत के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की मंशा थी। आरोपी फेसबुक, यूटयूब और अन्य माध्यमों से आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर रहा था। तोमर ने बताया कि देवबद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 108 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तोमर ने बताया कि एटीएस ने खुलासा किया है कि इनामुल्हक लश्कर-ए तैयबा के आतकियों से जुडा था और वह आतंकी गतिविधियों को किस प्रकार अंजाम दे, इसका प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाला था। एटीएस को आरोपी के पास से एक आधार कार्ड , दो पैन कार्ड, एक एटीएम और मोबाइल बरामद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static