लखनऊ में पहले मेदांता हॉस्पिटल की शुरुआत, योगी ने किया शुभारंभ
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 03:54 PM (IST)

लखनऊः राजधानी में शनिवार को मेदान्ता हास्पिटल का सीएम योगी ने शुभारंभ किया। वहीं इस मौके पर मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मेदान्ता अस्पताल का यूपी में पहला चैप्टर तैयार हुआ है। जल्द ही 6-7 महीनो में 1000 बेड का मेदान्ता अस्पताल शुरू हो जाएगा। हमारी सरकार की कोशिश है कि पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाए।
सिंह ने कहा कि पुर्वांचल में भी मेदांता अस्पताल बनाने की बात चल रही है। 23 करोड़ जनता के लिए सुविधा बढ़ाएं जाएंगे। पूर्वांचल में भी आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल को तैयार करने की तैयारी है। साथ हमारी सरकार गरीबो के स्वास्थ्य को लेकर सजग है जिससे मेदांता जैसे बबाड़े अस्पतालों में गरीब का मुफ्त इलाज हो सके।
इसी अवसर पर मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि हमारे जीवन का आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योकि मेदांता का पहला स्टेप यूपी की राजधानी लखनऊ में शुरू हुआ है। साथ ही बताया कि मैंने भी 30 वर्ष पहले लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से शिक्षण प्राप्त किया था और संकल्प किया था जो दुनिया में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवा है वह यूपी में भी उपलब्ध होगी। सभी जटिल बीमारियों का आधुनिक यंत्रो के साथ कम शुल्क में इलाज होगा जिससे की जो हमारा लक्ष्य है कि यूपी के लोगों को बाहर इलाज के लिए न जाना पड़े।