Rahul Gandhi Bail: सेना पर बयान को लेकर राहुल गांधी का सरेंडर, लखनऊ MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:51 PM (IST)

Lucknow News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने एक मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिरी दी। भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। अगली सुनवाई की तारीख 13 अगस्त तय की गई है।
कोर्ट में देर से शुरू हुई सुनवाई
बता दें कि एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे सीजीएम थर्ड कोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली। राहुल गांधी करीब 1:40 बजे कोर्ट में दाखिल हुए, लेकिन लंच ब्रेक के कारण सुनवाई 2:00 बजे के बाद शुरू हुई। कोर्ट परिसर के बाहर भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आया।
हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट में 5वीं बार गैरहाजिर रहने पर बढ़ा दबाव
इससे पहले राहुल गांधी ने समन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया। राहुल पिछली पांच सुनवाइयों में कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिससे वादी पक्ष ने गैर-जमानती वारंट की मांग की थी।
राजनीतिक हस्तियों ने किया स्वागत
एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उप प्रभारी अविनाश पांडे, सांसद तनुज पुनिया, राकेश वर्मा, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद पीएल पुनिया और वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।