वो पहले प्यार में डालती... फिर सुनसान जगह में बनाती संबंध; प्राइवेट फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर करती ऐसा कांड, मर्दों की कांप जाएगी रूह, UP की मास्टरमाइंड ''लवी'' की खौफनाक कहानी!
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:01 PM (IST)
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरप्तार किया है, जो पहले लोगों को प्यार के जाल में फंसाती, उनके करीब आती और फिर उनके साथ संबंध बनाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेती। जिसके जरिए वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी।
लवी सिंह का पूरा गैंग
पुलिस की गिरफ्त में आई लवी सिंह ने अब तक तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। लवी सिंह ने इन सभी से कुल 10 लाख रुपये की वसूले हैं। लवी का यह गजब कांड सामने आया तो पता चला कि वह अकेले पूरा खेल नहीं करती थी, बल्कि उसके साथ एक पूरा गैंग शामिल था।
यूं हुआ मामले का खुलासा
मामला तब सामने आया जब एक शख्स की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की कि उसके पति को कोई महिला ब्लैकमेल कर रही है और लगातार रुपये मांग रही है। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू की। जांच के दौरान जैसे-जैसे लवी सिंह के कांड सामने आते गए, पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लवी सिंह हनी ट्रैप की तरह काम करती थी। वह अमीर लोगों को अपने जाल में फंसाती और उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठती थी। पुलिस अब लवी के बैंक खातों और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

