यूपी में पूरी तरह से चरमरा गई है कानून व्यवस्था: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 11:57 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि यूपी में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन हर प्रकार के अपराध देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में भाजपा के शासन से लोग दुखी हो गए हैं। अब सपा-भाजपा के शासन में कोई अंतर नहीं रह गया है। 

यूपी में पत्रकार भी नहीं हैं सुरक्षित
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या व जुर्म के शिकार हो रहे हैं। आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है। उत्तर प्रदेश में सरकार की बदहाली का हाल ये है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल के बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

मायावती की अन्य बड़ी बातें-

  • लोगों को अब मेरा शासन याद आ रहा है।
  • प्रदेश में कानून का जातिगत इस्तेमाल हो रहा।
  • कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है।
  • कांग्रेस सरकार से लोग दुखी थे।
  • कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो।
  • मेरे लिए हर जगहों पर जाना मुश्किल।
  • बीएसपी नेता घटनास्थल पर जाएंगे।
  • गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों में बदलाव नहीं हुआ।
  • एसपी शासन काल में गुंडों का राज था।
  • कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं।
  • परीक्षाओं पर केंद्र व राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएं। 
  • परीक्षा करवाने की उचित व्यवस्था हो। 
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हो। 
  • देश के ज्यादातर सरकारी स्कूल बंद है।
  • लोगों में कानून का डर नहीं है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static