यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता का ध्यान हटाने के लिए मूर्खतापूर्ण बात कर रही बीजेपी- रामगोपाल यादव ने योगी सरकार बोला हमला

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

इटावा (अरवीन): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इटावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लोगों के पास कोई पॉलिसी नहीं है। कोई विकास का एजेंडा नहीं है, जनता को मूर्ख बनाने के अलावा कोई काम नहीं है, महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जनता का ध्यान हटाने के लिए मूर्खतापूर्ण बाते भाजपा करती आ रही हैं।

 समाजवादी नेता आईपी सिंह के द्वारा राहुल गांधी को हटाकर अखिलेश यादव को विपक्ष का नेता बनाने वाले बयान पर कहा कि हम ऐसे मूर्खों की बातों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। हमारी पार्टी 2027 की तैयारी कर रही है। भाजपा आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर होगी। समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। यह बातें सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक निजी अस्पताल के उद्घाटन करने के दौरान कही।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static