''तलाश सहारनपुर में, मगर शव मिला बागपत के रेलवे ट्रैक पर...'', UP में शासकीय अधिवक्ता के बेटे की रहस्यमयी मौत से सनसनी, दो दिन पहले हुआ था लापता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:59 PM (IST)

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सरकारी वकील नरेंद्र पंवार का बेटा वंश पंवार दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गया था। जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस की टीमें भी दिन-रात खाक छानती रहीं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आखिर में पुलिस ने टेक्निकल टीम लगाई तो मोबाइल की लोकेशन सहारनपुर में मिली। पुलिस ने जब सहारनपुर की फुटेज देखी तो जो सच सामने आया उससे सभी दंग रह गए। वंश पंवार का शव अचानक बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के बुढ़पुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसकी शिनाख्त वंश के रूप में हुई। 

मिली जानकारी में चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि वंश हाल ही में किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ था। ठगी से टूटा वंश लगातार तनाव में रहने लगा था। आशंका है कि इसी मानसिक दबाव ने उसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर किया। हालांकि बीए छात्र वंश पंवार की हत्या के मामले में पूरा परिवार चुप्पी साधे है। वंश पंवार के पिता नरेंद्र पंवार बली गांव के मूल निवासी हैं। वह लंबे समय से सरकारी वकील के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static