मेरठ में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, खाना खाने के बाद निकले थे टहलने

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 10:33 AM (IST)

मेरठः भले ही योगी सरकार आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े नियम बना रही हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है। ताजा मामला मेरठ का है। यहां खाना खाने के बाद टहलने निकले अधिवक्ता मुकेश शर्मा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अजय साहनी ने बताया कि कमालपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश शर्मा शुक्रवार रात 9 बजे के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान नासिर, नौशाद, जियाउल हक ने अपने साथियों के साथ उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मुकेश मेरठ बार संघ के सदस्य और ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी भी थे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। उसी जमीन की रंजिश के चलते यह घटना हुई। इस संबंध में पुलिस ने नौशाद, चेतन, ओंकार और योगेश को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static