फिल्मों से सीखा फ्रॉड का तरीका!  मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़कियों को बनाया शिकार, पढ़ें हैरान कर देने वाली क्राइम स्टोरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:51 PM (IST)

Kanpur crime update: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को पकड़ा है जो फिल्मों से प्रेरणा लेकर ठगी करता था। आरोपी ने बिना किसी डिग्री के खुद को सिविल जज बताकर 10 से ज्यादा युवतियों और महिलाओं को ठगा। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे अपराध की “स्क्रिप्ट” उसने बॉलीवुड की दो फिल्मों — ‘स्पेशल 26’ और ‘ब्लफ मास्टर’ से सीखी थी।

फिल्मों से मिला फ्रॉड का आइडिया
आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता ने ग्रेजुएशन के बाद बेरोजगारी के दौरान ये दोनों फिल्में देखीं और ठगी का प्लान बना लिया। उसने सोचा कि अगर खुद को पावरफुल और अमीर दिखाया जाए, तो लड़कियां आसानी से झांसे में आ जाएंगी। वह खुद को आजमगढ़ में तैनात सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बताकर पेश करता था। महंगी कार, ड्राइवर और प्रभावशाली रुतबे का दिखावा करता, जिससे लड़कियों और उनके परिवारों का विश्वास जीत लेता।

शिक्षिका और नर्सिंग ऑफिसर बनीं शिकार
विष्णु ने मैट्रिमोनियल साइट्स और अखबारों में विज्ञापन देखकर कई परिवारों से संपर्क किया। कानपुर की एक शिक्षिका और लखनऊ की KGMU नर्सिंग ऑफिसर भी उसके जाल में फंस गईं। नर्सिंग ऑफिसर के पिता द्वारा फरवरी 2025 में शादी का विज्ञापन छपवाया गया था, जिस पर विष्णु ने खुद को अंशुमान विक्रम सिंह, सिविल जज बताकर संपर्क किया। लग्जरी कार खरीदने के नाम पर उसने युवती से 14–15 लाख रुपये ठग लिए।

पत्नी भी बनी ठगी की पार्टनर
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विष्णु ने अपनी पत्नी आयुषी को भी शुरू में ठगा था, लेकिन बाद में उससे शादी कर ली। दोनों पति-पत्नी मिलकर अब ठगी का “बिजनेस” करने लगे। विष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी लड़की के साथ फोटो या वीडियो नहीं खिंचवाता था ताकि पकड़ा न जा सके। पुलिस ने उसके घर से ₹42.50 लाख नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी और खुलासा
कानपुर पुलिस ने 15 सितंबर को नवाबगंज क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया। डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि उसकी ठगी से परेशान एक युवती ने आत्महत्या तक कर ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static