दबंगों ने पुलिस की मिली भगत से गरीबों को किया बेघर, छीना आशियाना : कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे पीड़ित

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:54 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार) : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने आधा दर्जन झोंपड़ियों पर पुलिस की मिली भगत से कब्जा कर लिया है। दबंगों ने झोपड़िया में रह रहे परिवारों को सामान सहित बाहर निकाल दिया। वहीं गरीब परिवार ने दबंगों पर पिता को अगवा कर जमीन बैनामा कराकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। 

गरीब परिवार ने आरोप लगाया कि मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद भोजपुर विधायक की मिली भगत से पुलिस ने जमीन पर दबगों को कब्जा करने दिया। पीड़ित तीन दिनों से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित अपने परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा है। पीड़ित का कहना है कि न्याय न मिलने पर वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। पूरा मामला जहानगंज थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static