15 नवंबर को प्रदेशभर के लेखपाल करेंगे आंदोलन, वेतन और भत्तों में वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:08 PM (IST)

प्रदेशभर के लेखपाल 15 नवंबर को अपने अधिकारों और मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान वे अपनी सभी सरकारी जिम्मेदारियों का बहिष्कार करेंगे।

लेखपालों का कहना है कि वे लंबे समय से वेतन, भत्तों और अन्य सेवा संबंधित सुधारों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। आंदोलन के दौरान विभिन्न जिलों में लेखपाल कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। प्रशासन ने भी संभावित समस्याओं को देखते हुए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

लेखपालों की प्रमुख मांगों में वेतन और भत्तों में वृद्धि, सेवा नियमों में सुधार और अन्य अधिकारों की सुरक्षा शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static