‘बेटी कई लड़कों के साथ....’, 15 साल की बेटी को पिता ने गला काटकर मार डाला, ऐसा दिया बहाना...अब मां को खोज रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:18 PM (IST)
Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह लड़कों के साथ मेलजोल रखती थी। दरअसल, 15 साल के बेटी की इन हरकतों से पिता परेशान था इसलिए बेरहमी से गला रेतकर मार डाला।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के घूरपुर के कांटी गांव का है, जहां पर रमेश नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी को मारकर घर से महज 100 मीटर की दूरी पर झाडियों में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी कलयुगी बाप ही निकला। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार लिया है और मां की तलाश कर रही है।
अब विस्तार से जानिए पूरा मामला
नाबालिग बेटी का शव बरामद करने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ किया तो पता चला कि सरिता सुबह शौच के लिए निकली थी, लेकिन पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी मौत बुधवार रात लगभग 11-12 बजे हुई थी। जिसके बाद पुलिस को परिजनों पर ही शक होने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर ही मृतक नाबालिग के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पिता ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी की हरकतों से तंग आ गया था। पिता के अनुसार, सरिता का कई लड़कों से मेलजोल था और कई बार मना करने के बावजूद उसमें सुधार नहीं हुआ। इसी से परेशान होकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
ऐसे रची थी हत्या की साजिश
कबूलनामे में आरोपी पिता ने बताया कि हमने 5 नवंबर को बेटी के खाने में नींद की गोली मिला दी थी। जब दवा का असर हुआ और वह नींद में आ गई तो उसे घर से उठाकर बाहर ले गए और चाकू से गला रेतकर उसे मार डाला। उसके शव को झाडियों में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो। पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू की तलाश कर रही है। साथ ही मां संतोष देवी को भी पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
मां की तलाश कर रही पुलिस
वहीं, इस मामले को लकेर यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सरिता की हत्या उसके माता और पिता ने ही की थी। पिता रमेश सोनकर ने ये बात स्वीकार की है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार मां संतोष देवी की तलाश की जा रही है।

