गाजियाबाद में सड़क पर तेंदुए के घुमने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 09:15 AM (IST)

गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार को एक तेंदुआ देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जनरेटर कक्ष में घुस गया। एक कर्मी जब जनरेटर चालू करने गया, तभी तेंदुआ उसके ऊपर कूद गया, जिसके बाद कर्मी की चीख निकल गई। उन्होंने बताया कि उसके सहकर्मी वहां पहुंचे और तेंदुए को लाठियों से पीटा, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़कर संस्थान के परिसर में घुस गया।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास में भी देखा गया। वन विभाग के 5 दल उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी फुटेज वायरल हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static