LIC कर्मियों ने IPO का किया विरोध, केंद्र सरकार के विरुद्ध की नारेबाज़ी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:40 PM (IST)

मैनपुरी: केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ़ एलआईसी के संयुक्त मोर्चा ने भी धरना प्रदर्शन किया।  एलआईसी कर्मियों ने केंद्र सरकार द्वारा स्थापित की गई आईपीओ का कड़ा विरोध किया। एलआईसी परिसर में ही केंद्र सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी कर अपना रोश प्रकट किया

PunjabKesari
एलआईसी कर्मियों का कहना है यह सरकार एलआईसी को मिटाने की कोशिश है।  एल आई सी कंपनी को केंद्र सरकार ने पहले से भी आईडीबीआई को शेयर खरीदवा कर 57 हजार करोड़ का घाटा 1 वर्ष में दिया है ।  अब आईपीओ लाकर यह प्राइवेट शेयर भिजवा कर पुन: घाटा देने का नियम बना रही है।

 एलआईसी कर्मियों ने कहा कि सरकार ने यह कब कदम वापस नहीं लिए तो हम लोग  सड़कों पर उतर आएंगे।  एलआईसी बीमा धारकों का विश्वास है जब यह प्राइवेट हो जाएगी तो कौन करेगा इन पर विश्वास एलआईसी से जुड़े सभी एजेंट भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। हर कोई कंपनी जो प्राइवेट रूप से इंश्योरेंस करती है वह भी एलआईसी के बराबर में खड़ी हो जाएगी, तो एलआईसी और प्राइवेट में क्या अंतर रहेगा। इस से नाराज़ एलआईसी कर्मियों सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static