Crime News: हत्या के जुर्म में दो सगे भाइयों समेत पांच को उम्रकैद, चार साल पहले युवक की हुई थी हत्या
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 02:00 PM (IST)
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर की एक अदालत ने हत्या के जुर्म में दो सगे भाइयों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक अगस्त 2020 को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के कुड़ी मझोवा गांव में पेड़ काटने के विवाद में बहादुर मौर्य नामक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पंचम विश्वकर्मा, उसके भाई राम प्यारे और उसके परिवार के सदस्यों मनीष, लालमन और शेषराम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश अनिल कुमार झा की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बुधवार को पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही 98-98 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।
ये भी पढ़ें:- कैब चालक से मारपीट-लूटपाट मामले में CP का बड़ा एक्शन, ट्रेनी दारोगा बर्खास्त....हटाए गए DCP और थाना प्रभारी
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उससे 7,000 रुपए लूटने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है और उसे नौकरी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में कई अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) सुनीति को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को पद पर नियुक्त किया है।