सलाखों के पीछे शिक्षा की अलख: हाईस्कूल और इंटर में दो कैदियों ने किया टॉप, एक आजीवन तो दूसरा 10 साल की सजा रहा काट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 04:45 PM (IST)

बरेलीः यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी हाईस्कूल में यूपी टॉप किया है वहीं इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ ने यूपी टॉप कर न केवल प्रदेश का बल्कि अपने अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। इनसब के बीच प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों ने भी शिक्षा की रोशनी फैलाई है। राज्य के बरेली जेल में बंद दो कैदियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

PunjabKesari

ओमकार सिंह बने प्रदेश की जेलों में टॉपर
सुजौलिया थाना कमलापुर सीतापुर निवासी ओमकार सिंह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। वह हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में 503 अंक प्राप्त कर प्रदेश की जेलों में टॉपर बने। ओमकार जेल में रह कर अशिक्षित बंदियों को पढ़ाने का भी काम करते हैं। वहीं, गैर इरादन हत्या के मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहे छोटे लाल ने इंटर की परीक्षा में 500 में 367 अंक पाकर प्रदेश की जेलों में टॉप किया है। कुल आठ बंदियों ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा दी थी। इनमें से पांच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि, एक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

PunjabKesari

महिला बंदी को मिला प्रदेश में द्वितीय स्थान
जिला कारागार रामपुर में निरुद्ध महिला बंदी नईमा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में 436 अंक प्राप्त करके जेलों में बंद बंदियों और कैदियों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। नईमा का परीक्षा केंद्र केन्द्रीय कारागार बरेली में था। जहां महिला बंदियों को रखे जाने की व्यवस्था नहीं है। वह जिला जेल रामपुर में निरुद्ध थीं। शिक्षा के प्रति उसकी लगान और रुचि को देखते हुए कारागार मुख्यालय द्वारा उसे जिला जेल रामपुर से लाकर बरेली में रखने की विशेष व्यवस्था कराई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static