लखनऊ की शान अंबेडकर पार्क में गिरी आकाशीय बिजली, हाथी का स्टैच्यू हुई छतिग्रस्त
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 09:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट तो कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच राजधानी लखनऊ में रविवार रात भारी बारिश के दौरान अंबेडकर पार्क में लगे एक हाथी की मूर्ति पर बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है। मूर्ति के दांत टूटकर बिखर गए हैं और जबकि बाकी मूर्ति पर दरारें भी पड़ गई है।
बिजली पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर वाली हाथी की मूर्ति पर गिरी
बता दें कि रविवार रात से राजधानी लखनऊ में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश हो रही है। इस दौरान लखनऊ के कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि कहीं से किसी जान माल के नुकसान की खबर सामने आई है। वहीं लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारी बारिश के दौरान पार्क में लगी हाथी की मूर्ति पर भी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है और मूर्ति में दरार पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर वाली हाथी की मूर्ति पर गिरी है।
हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह हुईः स्मारक समिति
स्मारक समिति की प्रवक्ता भावना सिंह ने बताया कि हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह हुई। इस संबंध में उच्च अधिकारीयों को जानकारी दी गई है। उधर, अंबेडकर पार्क के कर्मियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 52 नंबर के हाथी की सूढ़ सहित अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।