इटावा: नौ साल से फरार चल रहे शराब माफिया की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 07:10 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की इकदिल पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हेंमत वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रशांत कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला शराब तस्कर हेमंत वर्मा वर्ष 2012 में इटावा के इकदिल इलाके से करीब 30 लाख की शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहा था । इसके चार साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया अपने वाहन को फर्जी तरह से दस्तावेजों के आधार पर चोरी दिखा कर बीमा भी ले लिया था। इस बाबत कोई भी मुकदमा मध्य प्रदेश में दर्ज नहीं था। मध्य प्रदेश के इंदौरा जिले के किशनगंज इलाके के इंद्रपुरी निवासी फरार तस्कर को मानिकपुर मोड के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया ।  

बताया कि 23 जुलाई 2012 को थाना इकदिल इलाके के बिरारी नगला पूठ को जाने वाले बंबा के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी एवं इकदिल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके दो डीसीएम वाहनों से 750 शराब की पेटी बरामद की गई थी। इसके अन्य तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये थे । आरोपी लल्ला और दिलीप को इटावा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।  कुमार ने बताया कि शातिर शराब माफिया की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास थी । गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static