Firing In Mordabad: मुरादाबाद में फायरिंग का लाइव VIDEO, एक को लगी गोली...इलाके में दहशत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:38 PM (IST)
Firing In Mordabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। । खुलेआम फायरिंग पथराव की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए।
रादाबाद में फायरिंग का लाइव VIDEO#Moradabad @moradabadpolice @Uppolice @DMMoradabad pic.twitter.com/dnkAb1Deog
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) January 20, 2025
छत से पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले ही आरोपी मौके से भाग गए। फायरिंग में एक युवक जख्मी हुआ। वारदात रविवार दोपहर कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर की है, लेकिन वीडियो आज सामने आया।