Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सूची में शामिल हैं 40 नाम

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 08:20 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव को देखते हुए जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने तोबड़तोड़ प्रचार अभियान में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा की और लोगों को संबोधित किया। इस बीच, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। यूपी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर पहले चरण में मतदान है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डी.के. शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट और अन्य नेताओं को शामिल किया है। वहीं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह का नाम शामिल हैं, जबकि कमलनाथ का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

यूपी में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहली वोटिंग...4 जून को आएंगे नतीजे

1. यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव (19 अप्रैल)
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनग, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

2. यूपी में दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव (26 अप्रैल)
अमरोहा , मेरठ , बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

3. यूपी में तीसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव ( 7 मई )
संभल ,  हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी , फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली

4. यूपी में चौथे चरण में इन सीटों पर चुनाव (13 मई)
शाहजहांपुर , लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव , फर्रुखाबाद, इटावा , कन्नौज , कानपुर , अकबरपुर, बहराइच

5. यूपी में पांचवें चरण में इन सीटों पर चुनाव ( 20 मई) 
मोहनलाल गंज, लखनऊ , रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी , हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में 

6. यूपी में छठे चरण में इन सीटों पर चुनाव (25 मई) 
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर एयर भदोही में 25 मई को वोटिंग

7. यूपी में सातवें चरण में इन सीटों पर चुनाव (1 जून)
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static