Lok Sabha Elections 2024: PDM मोर्चे ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 7 उम्मीदवारों पर लगाया दाव

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के बनाए मोर्चे पीडीएम ने आज लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। लिस्ट के मुताबिक, उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी और प्रयागराज से हंसराज कौल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
PunjabKesari

देखें पूरी लिस्ट:-

PunjabKesari
बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) पार्टी और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गठबंधन कर अखिलेश के पीडीए को टक्कर देने के लिए PDM मोर्चा बनाया है। जिसका मतलब पिछड़ा, दलित और मुसलमान (PDM) है। इस गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद अपना दल (कमेरावादी) पार्टी पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़े, दलित और मुसलमान (PDM) के प्रति सरकार रवैया ठीक नहीं है। जो विपक्ष में बैठे हैं वो अन्याय के खिलाफ चुप बैठे हैं। इसलिए PDM मोर्चा जनता के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम और असदुद्दीन ओवैसी जन भावनाओं को समझते हुए पीडीएम न्याय मोर्चा की घोषणा करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static