लोकसभा चुनावों का आगाज: जानिए UP में किस सीट पर कब होगा मतदान

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:15 AM (IST)

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। 17वीं लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। जानिए उत्तर प्रदेश में किस लोकसभा सीट पर कब वोट डाले जाएंगे।

PunjabKesari11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर।

18 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान: नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी।

23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का मतदान: मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत।

PunjabKesari29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का मतदान: शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर।

6 मई को होगा पांचवें चरण का मतदान: धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा।

PunjabKesari12 मई को होगा छठे चरण का मतदान: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही।

19 मई को होगा सातवें चरण का मतदान: प्रतापगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static