Loksabha Election 2024: जानिए मुरादाबाद लोकसभा सीट का इतिहास, क्या कायम रहेगा मुस्लिम सांसद वाला दबदबा ?

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 11:35 AM (IST)

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों में से एक सीट मुरादाबाद है। पश्चिमी यूपी का ये शहर रामगंगा नदी के किनारे बसा है। दुनियाभर में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के बर्तन और मूर्तियां पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं। इस जिले में कई सारे दर्शनीय स्थल भी हैं। इस सीट पर साल 1952 में पहली बार चुनाव हुआ। साल 1952 से 1967 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में रही, लेकिन 1967 और 1971 में हुए चुनाव में जनसंघ ने इस सीट पर कब्जा जमाया था। 
PunjabKesari
साल 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी ने इस सीट को पहली बार जीता। साल 1980 में जनता दल सेक्युलर के हाथ ये सीट आई और दोनों बार गुलाम मोहम्मद खान ही यहां से सांसद चुने गए। साल 1984 में राजीव गांधी की लहर में ये सीट फिर से कांग्रेस के हाथ आई और हाफिज मोहम्मद सिद्दीक चुनाव जीते, लेकिन ये कामयाबी बहुत ज्यादा समय तक टिकी नहीं रह सकी। साल 1989 व 1991 में ये सीट फिर से जनता दल के गुलाम मोहम्मद के खाते में ही चली गई। साल 1996 व 1998 में समाजवादी पार्टी का खाता इस सीट पर खुला और शफीकुर्रहमान बर्क सांसद चुने गए। साल 1999 में कांग्रेस से टूटकर बनी जगदंबिका पाल की अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थ। 

साल 2004 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2009 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन यहां से कांग्रेस के सिंबल पर सांसद चुने गए। साल 2014 में मोदी लहर पर सवार बीजेपी के खाते में ये सीट आई और कुंवर सर्वेश यहां से सांसद बने। साल 1971 में जीती तब की बीजेपी (जनसंघ) को उसके बाद साल 2014 में इस सीट पर जीत मिली थी, लेकिन अगला ही चुनाव बीजेपी यहां सपा से चुनाव हार गई।

आपको बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें बढ़ापुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण और मुरादाबाद नगर शामिल हैं। 
PunjabKesari

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन सीटें कांठ, ठाकुरद्वारा और मुरादाबाद ग्रामीण समाजवादी पार्टी ने जीती हैं। जबकि दो सीटें मुरादाबाद नगर और बढ़ापुर पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। मुरादाबाद नगर सीट पर बहुत मामूली अंतर से बीजेपी प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। 

लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर  कुल वोटर 
PunjabKesari
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर  कुल 19 लाख 58 हजार 939 वोटर हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 48 हज़ार 819 है। जबकि महिला वोटरों की संख्या 9 लाख 10 हज़ार 023 है। वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 120 है।

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो। साल 2019 में हुए चुनाव में इस सीट पर सपा के डॉ. एसटी हसन ने 6 लाख 49 हजार 538 वोट पाकर जीत हासिल की थी तो वहीं बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह 5 लाख 51 हजार 416 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही थीं। जबकि कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी को 59 हजार 198 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
मुरादाबाद सीट पर साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो इस सीट पर बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने सपा के डॉ. एसटी हसन को लगभग 87 हजार वोटों से हराया था। कुंवर सर्वेश सिंह को कुल 4 लाख 85 हज़ार 224 वोट मिले थे। जबकी दूसरे स्थान पर रहे सपा के एसटी हसन को 3 लाख 97 हजार 720 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बीएसपी के हाजी याकूब कुरैशी रहे थे। जिन्हे 1 लाख 60 हज़ार 945 वोट मिले थे।

एक नजर 2009 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
साल 2009 में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस से पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के कुंवर सर्वेश को हराकर इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा जमाया था।  कांग्रेस के अज़हरुद्दीन को इस चुनाव में 3 लाख 1 हज़ार 283 वोट मिले थे।  वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के कुंवर सर्वेश को 2 लाख 52 हजार 176 वोट मिले थे। जबकि बीएसपी के राजीव चन्ना 1 लाख 47 हज़ार 594 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static