Loksabha Election 2024: मायावती के गढ़ में भाजपा कर पाएगी सेंधमारी ? जानें अंबेडकरनगर लोकसभा सीट का इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 01:55 PM (IST)

 Ambedkar Nagar Loksabha Seat: अंबेडकरनगर को जिला मायावती के शासन काल में 1995 में बनाया गया था...इसे फैजाबाद जिले से अलग कर 29 सितंबर 1995 को नया जिला बनाया गया...और इसके ठीक 12 साल बाद इसे लोकसभा क्षेत्र घोषित कर दिया गया...अंबेडकर नगर के संसदीय क्षेत्र बनने से पहले यह अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता था... बसपा सुप्रीमो मायावती यहीं से चुनाव जीत कर 3 बार संसद पहुंची…

PunjabKesari

इस सीट पर पहली बार चुनाव 2009 में हुआ था... 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के राकेश पांडे ने समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी को हराया था...वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरिओम पांडे ने बसपा के उम्मीदवार राकेश पांडे को हराया था....जिसके बाद वापसी करते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के रितेश पांडे यहां से जीत कर संसद पहुंचे...इस सीट को मायावती की सीट के रूप में भी जाना जाता हैं...जब यह सीट अकबरपुर लोकसभा सीट थी...तब मायावती 1989 में पहली बार यहां से संसद पहुंची...इसके बाद 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में इस सीट से सांसद चुनी गई... 

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती है...जिनमें गोसाईगंज, कटेहरी, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं....गोसाईगंज विधानसभा सीट फैजाबाद जिले में आती है... 

PunjabKesari

 अगर बात 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो...समाजवादी पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए यहां की सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराया था...और भाजपा को यहां केवल निराशा हाथ लगी थी....इससे पहले हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 5 में से 3 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और 2 पर बीजेपी का कब्जा है...अकबरपुर, जलालपुर, कटेहरी सीट पर बसपा ने जीत हासिल की थी...तो वहीं बीजेपी ने गोसाईगंज और टांडा सीट पर जीत हासिल की... 

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर सीट पर कुल 17 लाख 69 हज़ार 675 वोटर थे... जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 49 हज़ार 144  थी...जबकि महिला वोटरों की संख्या 8 लाख 20 हज़ार 468 थी...वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 63 है... 

एक नजर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर

PunjabKesari
 अगर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो...बसपा के प्रत्याशी रितेश पांडे 98 हजार 880 वोटों से विजयी रहे थे...रितेश पांडे को कुल 5 लाख 64 हजार 118 वोट मिले थे...वहीं भाजपा के मुकुट बिहारी 4 लाख 68 हजार 238 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे...तीसरे नंबर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ निषाद रहे थे...प्रेमनाथ निषाद को कुल 2 हजार 390 वोट मिले थे....

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

PunjabKesari

 अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी...बीजेपी के हरिओम पांडेय ने बसपा के राकेश पांडेय को चुनाव हराया था...हरिओम पांडेय को 4 लाख 32 हजार 104 वोट मिले थे...दूसरे नंबर पर बसपा के राकेश पांडेय रहे..राकेश को कुल 2 लाख 92 हज़ार 675 वोट मिले...तीसरे नंबर पर सपा के राम मूर्ति वर्मा रहे... राम मूर्ति को कुल 2 लाख 34 हज़ार 467 वोट मिले.... 

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

PunjabKesari


 2009 के लोकसभा चुनाव पहली बार इस सीट पर हुए चुनाव में बसपा के राकेश पांडेय ने चुनाव जीता...राकेश पांडेय को कुल 2 लाख 59 हज़ार 487 वोट मिले थे...जबकि दूसरे नंबर पर सपा के शंखलाल मांझी रहे...माझी को कुल 2 लाख 36 हज़ार 751 वोट मिले... तीसरे नंबर पर बीजेपी के विनय कटियार रहे...कटियार को कुल 2 लाख 26 हज़ार 67 वोट मिले...

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे 

PunjabKesari

 
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में अम्बेडकर नगर की सीट बसपा के खाते में गई थी...जिस पर उसके प्रत्याशी रितेश पांडेय ने जीत हासिल की थी...2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अम्बेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय ने खेमा बदल भाजपा का दामन थाम लिया है....और भाजपा ने उन्हें अम्बेडकरनगर से अपना प्रत्याशी भी बना दिया है...हालांकी रितेश पांडेय के लिए राह इतनी भी आसान नहीं होने वाली....सपा ने इंडी गठबंधन की ओर से कटेहरी विधायक लालजी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है...तो वहीं बसपा ने कलाम शाह पर अपना दांव खेला है...एक समय पर बसपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर....दलित मतदाता काफी अहम भूमिका निभाते है...देखना दिलचस्प होगा कि क्या राम लहर में भाजपा इस सीट पर कब्जा जमा पाएगी ? या इस सीट पर एक बार फिर विपक्ष का सितारा चमकेगा ?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static