Ghaziabad Nikay Chunav Results: गाजियाबाद में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 90 हजार वोट लेकर की जीत दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 01:42 PM (IST)

गाजियाबाद: गाजियाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार सुनीता दयाल ने जीत दर्ज की है। सपा की पूनम यादव की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनीता दयाल शुरू से ही बढ़त बनाए हुई थी। इससे पहले झांसी में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू को 50 हजार से अधिक वोट से हरा दिया है। बचे हुए 16 नगर निगमों के मेयर चुनाव में बीजेपी 15 सीट पर आगे है। 

यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों के मेयर चुनाव में पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया। झांसी से भाजपा के बिहारी लाल आर्य जीत गए हैं। बीजेपी 17 में 16 सीट पर आगे चल रही है। सिर्फ आगरा में बसपा आगे चल रही है। सपा मेयर चुनाव में एक भी सीट पर आगे नहीं है। बीजेपी कैंडिडेट को झांसी में 73 हजार से ज्यादा वोट मिला है। बिहारी लाल आर्य ने कांग्रेस कैंडिडेट अरविंद कुमार बबलू को 50 हजार से भी अधिक वोट के मार्जिन से हराया है।

मतगणना कर्मियों को मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, तमाम उम्मीदवारों के प्रतिनिधि को भी मतगणना केंद्र पर मौजूद रहने के लिए पास उपलब्ध कराया गया है। बिना पास के मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। माना जा रहा है कि सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होने के करीब 4 घंटे बाद यानी लगभग दोपहर 12:00 बजे रिजल्ट आना शुरू हो सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static