यूपी में प्रेमी जोड़े की हत्या; झूठी शान की खातिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:21 PM (IST)

बागपत: यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिले के बड़ौत क्षेत्र में एक युवा प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई। इस मामले में लड़की के पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस जोड़े की हत्या झूठी शान की खातिर की गई।

जानिए पूरा मामला 
पुलिस ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र के जौनमाना गांव के निवासी राजेश्वर के बेटे बलराम (21) और पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि (18) के बीच प्रेम संबंध थे। इसके बारे में उनके परिवार के सदस्यों को पता नहीं था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह बलराम दृष्टि से मिलने उसके घर गया था। उस वक्त उसके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। इसी बीच, दृष्टि का पिता पुष्पेंद्र वापस लौटा तो उसने दोनों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इससे तैश में आकर में आकर उसने रस्सी से दोनों का गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलराम नाई समुदाय से था, जबकि दृष्टि जाट समुदाय से थी।

गांव में फैला आक्रोश 
पुलिस ने बताया कि बलराम के पिता की शिकायत के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दृष्टि के पिता पुष्पेंद्र और उसके चचेरे भाई विनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता का दावा है कि उसका बेटा बलराम अपने घर के बाहर खड़े होकर दांत साफ कर रहा था, तभी पुष्पेंद्र का बेटा शक्ति और उसका चचेरा भाई सुमित उसके पास आए और किसी बहाने से उसे अपने साथ ले गए। उसने कहा कि आधे घंटे बाद जब बलराम का फोन बंद मिला तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, तभी पता चला कि पुष्पेंद्र के घर के अंदर उसकी हत्या कर दी गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश फैल गया और बलराम के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static