प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा: प्रेमिका के बच्चे को बनाया बंधक,आत्मसमर्पण के लिए घंटों मिन्नतें करती रही पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 03:39 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मालव इलाके में उस समय  हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि प्रेमी प्रेमिका के घर में घुस गया और जिस कमरे में प्रेमिका सो रही थी वहां पर पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान  प्रेमिका की चाची ने प्रेमी को देख लिया। उसके बाद उसने शोर मचा दिया। जिससे पड़ोसियों की मौके पर भीड़ लग गई।  लोगों ने आरोपी ने से घर से बाहर निकलने की अपील की, लेकिन चारों तरफ से अपने आप को घिरा देखकर प्रेमिका के बच्चे को बंधन बना लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों  सरेंडर के लिए मिन्नतें की। उसके बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण किया।  परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और धारा 376 के तहत  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

बता दें कि अपराधी किस्म का मालव इलाके का रहने वाला एक युवक देर रात झीने के  घर में घुस आया। उस समय बहू अपनी चाची और बेटे के साथ सो रही थी। इस दौरान चाची पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकली। इसी दौरान आरोपी बहू के कमरे में घुस के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब चाची वापस लौटी तो दरवाजा बंद देख शोर मचाया। इस दौरान आज पड़ोस के लोग जाग गए।  आरोपी अपने आप चारो तरफ से घिरा देखकर प्रेमिका के बच्चे को बंधक बना लिया। बार-बार बच्चे की हत्या की देने लगा।  वही, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने काफी देर तक पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन सुबह तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा बाद में आरोपी ने सरेंडर कर दिया।

क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई के पड़ोस के रहने वाले ने पड़ोस की रहने वाला युवक गलत काम करने की नीयत से युवती के घर में घुसा। उसके बाद आरोपी को युवक के घर वालों ने देख लिया फिर शोर मचा दी।   आरोपी अपने आप को घिरा देखकर  प्रेमिका के बच्चे की हत्या देने की धमकी देने लगा।  उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। , परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बच्ची को डॉक्टर परीक्षण हेतु अस्पताल रवाना किया गया है, अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विधायक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static