LPG Cylinder Price Cut: सस्ता हो गया LPG सिलेंडर! जानिए कीमतों में हुई कितनी कटौती, यहां देखिए पूरी Price लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 09:02 AM (IST)
LPG Cylinder Price: 1 दिसंबर से देशभर में कई बदलाव लागू हुए हैं। इसी कड़ी में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हो गया है। इससे होटलों, रेस्तरां और दुकानदारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुई कटौती
ध्यान देने वाली बात है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत पिछले महीने भी नहीं बदली थी। इससे पहले अप्रैल में 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
कीमतें कैसे तय होती हैं?
आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर एटीएफ और एलपीजी की नई कीमतें तय करती हैं।
कमर्शियल सिलेंडर हुआ 10 रुपये सस्ता। नई कीमतें इस प्रकार हैं—
दिल्ली: 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये
कोलकाता: 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये
लखनऊ: 890.50 रुपये
मुंबई: 1542 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये
चेन्नई: 1750 रुपये से घटकर 1739.50 रुपये
घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस
घरेलू 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 दिसंबर को भी नहीं बदले। मुख्य शहरों में कीमतें इस प्रकार हैं—
दिल्ली: 853 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
करगिल: 985.50 रुपये
पुलवामा: 969 रुपये
बागेश्वर: 890.50 रुपये

