Lucknow: VIP गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत का गिरा छज्जा, 4 लोग घायल...CM योगी ने अधिकारियों को समुचित उपचार के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 01:14 AM (IST)

लखनऊ: प्रांतीय राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बुधवार देर शाम भारी बारिश के बीच एक सरकारी भवन की पहली मंजिल का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गये। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकारी बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
PunjabKesari
लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने बताया कि डालीबाग इलाके में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास एक पुराने सरकारी भवन के छज्जे का एक हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उप्र पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, "यह पता चला है कि एक छज्जा नीचे गिर गया है, और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी मलबे के नीचे (दबा हुआ) नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर निगरानी कर रहे हैं।"
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में मकान का छज्जा गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।’’ मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। माना जा रहा है कि यह घटना राज्य की राजधानी में शाम के समय हुई बारिश की वजह से हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static