Lucknow News: लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा आईटी हब, ब्लू प्रिंट भी हो गया है तैयार

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 12:40 PM (IST)

Lucknow News: लखनऊ-कानपुर राजमार्ग के पास नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ भूमि पर एक आईटी हब बनेगा, जो इसे देश का सबसे बड़ा ऐसा हब बनाएगा। यूपी सरकार ने घोषणा की है कि सुविधा स्थापित करने का खाका यूपी राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) द्वारा पहले ही तैयार किया जा चुका है। हब को तीन भागों में विभाजित किया जाएगा - आईटी पार्क, बिजनेस पार्क और अंतर्राष्ट्रीय इन्क्यूबेशन सुविधा केंद्र। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की राजधानी में योजना बनाई जा रही एकीकृत सुविधा देश में सबसे बड़ी होगी।

हब को तीन भागों में किया जाएगा विभाजित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले, योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ को देश के कृत्रिम बुद्धिमत्ता शहर के रूप में आकार देने के लिए प्रतिबद्ध किया था और आगामी आईटी हब उस दिशा में एक कदम आगे है। प्रवक्ता ने कहा  कि ऊष्मायन केंद्र कॉलेज के छात्रों और इंजीनियरिंग के प्रशिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। आईटी हब में 6 मंजिला आईटी पार्क होगा जो 11.47 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जबकि बिजनेस पार्क 7.4 एकड़ में बनेगा और इन्क्यूबेशन सेंटर 6.9 एकड़ में स्थापित किया जाएगा। शेष क्षेत्र का उपयोग बुनियादी ढांचे, सामान्य सुविधाएं, हरित स्थान और सड़कें स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

सड़कें सुविधा के भीतर लगभग 6 एकड़ भूमि लेंगी
परियोजना के ब्लूप्रिंट के अनुसार, सड़कें सुविधा के भीतर लगभग 6 एकड़ भूमि लेंगी। परियोजना को क्रियान्वित और क्रियान्वित करने वाले सलाहकार को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कंपनी की भूमिका विश्व स्तरीय सुविधाएं और नवीनतम बुनियादी ढांचा प्रदान करना होगा। राज्य सरकार इनक्यूबेशन सेंटर में तैयार होने वाले स्नातकों को सलाह देने, नियुक्त करने और उनकी देखरेख के लिए प्रमुख आईटी कंपनियों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ गठजोड़ करेगी। सुविधा के भीतर पांच विंग गठित किए जाएंगे जो महिला उद्यमिता, कौशल और ज्ञान विकास, प्रोटोटाइपिंग, अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे और उभरती प्रौद्योगिकियों को सीखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static