Lucknow News: लिव-इन पार्टनर ने युवती को सिर और सीने में गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर खुद थाने में किया सरेंडर

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:32 AM (IST)

(अश्वनी सिंह)Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक युवती को उसके लिव-इन पार्टनर ने बेरहमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने खुद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती तलाकशुदा थी और आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में कई महीने से रह रही थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती का नाम रिया था। वह तलाकशुदा थी और वह  पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहती थी। उसे ऋषभ नाम के युवक ने गोली मार मौत के घाट उतार दिया। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में ऋषभ सिंह भदौरिया रिया गुप्ता नाम की युवती के साथ लिव-इन में रहता था। रिया कई महीने से ऋषभ के साथ लिव इन में थी। वह गोमतीनगर की रहने वाली थी।

PunjabKesari

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में खुद किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर बहस हुई थी। लड़ाई-झगड़े के बीच ऋषभ ने रिया को गोली मार दी, इससे उसकी मौत हो गई। कृष्णा नगर निवासी ऋषभ ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआइना किया। पुलिस ने रिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ऋषभ ने युवती रिया के सीने और सिर में गोली मारी। घटना के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static