लखनऊ में IPS अधिकारी के घर में बड़ी सेंधमारी! लाखों की नकदी-जेवर के साथ बाथरूम की टोटियां तक ले उड़े चोर
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:26 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आईपीएस अधिकारी के घर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोर घर से नकदी, चांदी के बर्तन और यहां तक कि बाथरूम की टोटियां तक चुरा ले गए।
नोएडा में तैनात हैं अफसर, लखनऊ का घर बना निशाना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मकान आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद का है, जो इस समय नोएडा में डीसीपी पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। लखनऊ वाले घर की देखरेख उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ करते हैं।
23 सितंबर को चोरी का पता चला
22 सितंबर की रात चोरों ने घर की पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। अगली सुबह जब असित सिद्धार्थ ने दरवाजा खोला, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
क्या-क्या ले गए चोर?
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, घर से जो सामान चोरी हुआ, उसमें शामिल है ₹50,000 नकद, 10 चांदी के सिक्के, 2 चांदी के गिलास, 2 कटोरी, 3 कलाई घड़ियां, 2 दीवार घड़ियां, 20 बाथरूम की टोटियां, कई गिफ्ट आइटम्स। चोरी का अंदाज साफ बताता है कि चोरों ने पूरी तैयारी और इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कर रही है जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
वारदात की सूचना मिलते ही विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंची और FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। फिलहाल, पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन इस घटना के बाद इलाके में डर और नाराजगी का माहौल है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
घटना ने लखनऊ जैसे बड़े शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब एक आईपीएस अधिकारी के घर को ही चोरों ने नहीं छोड़ा। अब स्थानीय लोग भी पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।