ट्यूबवेल के बंद कमरे से आ रही थीं अजीब आवाजें, पिता ने चोर समझकर बुला ली पुलिस, खुला दरवाजा तो...निकली चीख; अंदर इस हाल में मिला बेटा!
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 05:19 PM (IST)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपने खेत की तरफ गया हुआ था। वहां नलकूप की कोठरी (कमरा) से अजीब सी आवाजें आ रही थीं। शख्स ने तुरंत कोठरी का दरवाजा बंद कर दिया और चोर-चोर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर कई गांव वाले मौके पर इक्टठे हो गए। सभी ने पुलिस को भी बुला लिया, लेकिन जब दरवाजा खुला तो सभी के होश उड़ गए। कोठरी के अंदर उसी शख्स का बेटा गांव की ही एक लड़की संग आपत्तिजनक हालत में मिला। वहीं लड़की ने खुद को बंधक बनाकर रेप का आरोप लगा दिया। अब उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
पूरा मामला जिले के खखरेरू थाने के एक गांव का है। खुद को घिरता देखकर किशोरी ने युवक और उसके पिता के खिलाफ बंधक बनाकर छेड़खानी और रेप का आरोप लगा दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है। अब किशोरी को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। मेडिकल में कुछ पाया गया तो फिर किडनैपिंग और दुष्कर्म की भी धारा बढ़ाई जा सकती है।
खखरेरू थाना अध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह का कहना है कि पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर पिता और बेटे दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गरम है।