Lucknow News: आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग मामले में NIA ने की छापेमारी, यूपी से एक संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 09:57 AM (IST)

Lucknow News (अश्वनी सिंह): आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) बड़ी कार्रवाई कर रही है। NIA ने 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की है। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी किये जाने की सूचना है। इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने यूपी में से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

NIA ने इन जिलों में ली तलाशी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक, यूपी के मेरठ और सहारनपुर जिलों में तलाशी की गई। तलाशी के बाद एजेंसी ने शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अयूबी की गिरफ्तारी कर लोकेशन एजेंसी ने स्पष्ट नहीं की है, इससे पहले एनआईए ने यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार रात देवबंद के खानकाह इलाके में किराए के मकान में रह रहे बिहार के एक संदिग्ध के ठिकाने की तलाशी ली। NIA ने तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की है। 

यह भी पढ़ेँः पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यति नरसिंहानंद पुलिस हिरासत में! डासना मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में यहां डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिया गया है। नरसिंहानंद की करीबी ने शनिवार को यह दावा किया। वहीं गाजियाबाद पुलिस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। नरसिंहानंद की भड़काऊ टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार रात को उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंदिर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नरसिंहानंद की करीबी सहयोगी और यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव उदिता त्यागी ने दावा किया कि उन्हें 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static