पति ने छोड़ा, फिर भी निभाया करवा चौथ का व्रत! पति की फोटो देख चांद को दिया अर्घ्य, पवन सिंह की पत्नी ज्योति की श्रद्धा देख भावुक हुए लोग
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:08 AM (IST)

Lucknow News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इस बार करवा चौथ का व्रत एक खास अंदाज में मनाया। भले ही पवन सिंह इस मौके पर उनके साथ मौजूद नहीं थे, लेकिन ज्योति ने पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए (निर्जला व्रत) रहकर पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की।
पति की फोटो के सामने किया अर्घ्य
जब रात को चांद निकला, तो ज्योति सिंह ने करवा चौथ की पूरी परंपरा निभाई। उन्होंने थाली सजाई, दीपक जलाया और पवन सिंह की फोटो के सामने चांद को अर्घ्य दिया। परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाया। इस खास पल का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गईं। लोगों ने ज्योति की श्रद्धा और प्रेम की सराहना की और कहा कि – 'अगर सच्चा प्यार और विश्वास हो, तो दूरी भी रिश्तों को नहीं तोड़ सकती।'
रिश्तों में दरार, फिर भी निभाया पत्नी का फर्ज
हालांकि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह लखनऊ में पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंची थीं, जहां दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। ज्योति ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वो 5 सितंबर को पवन सिंह से मिलने गई थीं। पवन के घर पहुंचने के बाद वहां पुलिस बुला ली गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर पवन उन्हें पत्नी मान लें, तो वह अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने को भी तैयार हैं। लेकिन अगर पवन उन्हें पत्नी नहीं मानते, तो वह अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेंगी।
गंभीर आरोप: मानसिक उत्पीड़न और राजनीति में इस्तेमाल
ज्योति ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान किया। एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने नींद की गोलियां तक खा लीं। ज्योति का आरोप है कि पवन सिंह ने उन्हें राजनीति में इस्तेमाल किया। शादी के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार में शामिल कराया, सिंदूर भरा, लेकिन बाद में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब मैं अपनी लड़ाई अकेले लड़ूंगी।