चुनाव चाहिए या रिश्ता? पत्नी ज्योति के आरोपों पर टूटा पवन सिंह का मौन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी खुलकर सफाई
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:14 AM (IST)

UP Desk: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुका है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अब यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
पत्नी ज्योति का आरोप: 'रात को पुलिस बुलाकर मुझे डराया गया'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव आकर रोते हुए दावा किया कि जब वह पवन सिंह के लखनऊ वाले घर पहुंचीं, तो पुलिस पहले से वहां मौजूद थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई। उनका आरोप था कि पवन सिंह ने खुद पुलिस बुलवाई थी ताकि उन्हें घर से निकलवाया जा सके।
पवन सिंह ने दी सफाई: 'जनता मेरे लिए भगवान है, मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं?'
इस विवाद के बाद पवन सिंह ने 6 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि मैं अपने जीवन में केवल एक बात जानता हूं – कि जनता मेरे लिए भगवान है। मैं जनता की भावनाओं को कभी ठेस नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने पुलिस को नहीं बुलाया, बल्कि पुलिस वहां पहले से मौजूद थी, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
चुनाव लड़ने के लिए दबाव डालने का आरोप
पवन सिंह ने दावा किया कि ज्योति सिंह उनसे लगातार चुनाव में टिकट दिलवाने का दबाव बना रही थीं। उन्होंने कहा कि आपकी एक ही रट थी – ‘मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी’, जो मेरे बस की बात नहीं है। पवन का कहना है कि जब ज्योति सिंह उनके घर आईं, तो वह उन्हें सम्मानपूर्वक अंदर लेकर गए और करीब डेढ़ घंटे बातचीत की, लेकिन वे चुनाव की बात पर अड़ी रहीं।
ज्योति सिंह की चुनौती: 'सच है तो मेरे साथ मीडिया के सामने आइए'
पवन सिंह के इस बयान के बाद, ज्योति सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आपने जो कहा, वो सही है या मैं सही हूं, यह जानने का हक जनता को है। आइए, कल दोनों मीडिया के सामने बैठकर बात करें। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में जीवनभर स्वीकार कर लेते हैं, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। साथ ही, पवन के ‘डेढ़ घंटे बातचीत’ के दावे को उन्होंने झूठा बताया और कहा कि उनके पास CCTV फुटेज है, जो सच्चाई साबित कर देगा।
क्या वाकई चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?
ज्योति सिंह पहले से ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में लगी हैं। वे कई बार मीडिया में यह कह चुकी हैं कि वे चुनाव लड़ेंगी – लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि वे किस पार्टी से या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी। फिलहाल, वे अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चला रही हैं।