''पत्नी मानो वरना सब उगल दूंगी!'' — पवन सिंह के फ्लैट पर पहुंची पत्नी ज्योति, गार्ड से भिड़ीं, बोलीं- ''तुम सबको ठीक करके जाऊंगी''
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:41 AM (IST)

Lucknow News: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते मंगलवार को लखनऊ स्थित उनके फ्लैट के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह वहां पहुंचीं और सिक्योरिटी गार्ड से उनकी तीखी बहस हो गई।
क्या हुआ था मौके पर?
सूत्रों के मुताबिक, जब ज्योति सिंह पवन सिंह के फ्लैट में दाखिल होना चाहती थीं, तब गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस पर ज्योति नाराज हो गईं और गार्ड से कहने लगीं कि अंदर जाने दो, नहीं तो पुलिस बुला लूंगी। गार्ड ने उन्हें शांत रहने को कहा और बातचीत करने की सलाह दी। लेकिन इस पर ज्योति ने जवाब दिया कि तुम सबको ठीक करके जाऊंगी।
ज्योति का आरोप - नहीं मिल रही पत्नी के रूप में पहचान
ज्योति सिंह का कहना है कि वह केवल यह चाहती हैं कि पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिलता, वह लखनऊ में ही रहेंगी। उनके साथ उनकी बहन जूही सिंह भी मौजूद हैं। ज्योति ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार के लिए बुलाया गया था और उस दौरान सार्वजनिक रूप से पवन सिंह ने उनके मांग में सिंदूर भी भरा था। अब वह चाहती हैं कि पवन सिंह समाज के सामने भी उन्हें पत्नी माने।
जूही सिंह का बयान - 'हम होटल में ठहरे हैं, डर है कि चोरी का झूठा आरोप ना लगे'
ज्योति की बहन जूही सिंह ने कहा कि वे अभी होटल में ठहरे हुए हैं क्योंकि अगर फ्लैट छोड़ देते तो पवन सिंह या उनका परिवार उन पर चोरी जैसे झूठे आरोप लगा सकते थे। जूही ने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह को एनडीए से चुनाव का टिकट नहीं मिला, लेकिन प्रचार की बातें फैलाई जा रही हैं।
सोसाइटी में ज्योति की गतिविधियों से लोग परेशान
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति सिंह अक्सर पवन सिंह की सोसाइटी ‘सुशांत गोल सिटी’ में अपने जान-पहचान वालों से मिलने आती हैं। इस कारण सोसाइटी के कुछ निवासी असंतुष्ट हैं और सिक्योरिटी गार्ड्स को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
ज्योति सिंह का आरोप - पवन और उनके स्टाफ ने की अभद्रता
ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पवन सिंह और उनके स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और फिर पुलिस को बुलाया गया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस भी पवन सिंह के कहने पर बुलाई गई थी। ज्योति ने साफ तौर पर कहा कि अगर पवन मुझे अपनी पत्नी मान लें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। वरना समाज ही मेरे भविष्य का फैसला करेगा।