Lucknow News: आज खुले रहेंगे यूपी के सारे स्कूल, 'हर घर तिरंगा' और 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत होंगे कई कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:58 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत 'हर घर तिरंगा' और 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए यूपी के सभी बुनियादी और माध्यमिक विद्यालय रविवार को यानी आज खुले रहेंगे। यह पहली बार है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमें ऐसा कहा गया कि रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे।

राज्य सरकार ने स्कूलों में दोनों कार्यक्रमों की तारीखवार रूपरेखा कर दी है तय
सूत्रों के अनुसार, आदेश के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को विशेष मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार ने स्कूलों में दोनों कार्यक्रमों की तारीखवार रूपरेखा तय कर दी है। इसके मुताबिक 13 अगस्त को सभी स्कूलों में छात्रों के लिए काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। उस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सरकार ने सभी स्कूलों के बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

13 अगस्त को विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम भी किये जायेंगे आयोजित
आपको बता दें कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन समारोह के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। दिशानिर्देशों के अनुपालन में 9 से 15 अगस्त तक पंचायतें और स्थानीय शहरी निकाय। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 13 अगस्त को विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही, कार्यक्रमों में सम्मिलित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की जिलेवार संख्या भी निदेशालय के सम्बन्धित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static