लखनऊ की मंडलायुक्त जैकब ने की गोला शिव मंदिर कारिडोर की समीक्षा

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:21 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शुक्रवार को लखीमपुर में छोटी काशी गोला शिव मन्दिर के कॉरिडोर व पाथवे योजना की समीक्षा की।       

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे कंसलटेंट कम्पनी ने प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक मे तय हुआ कि दर्शनाथियों की सुविधा के साथ - साथ सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाये। मन्दिर कॉरिडोर के प्रस्तुतिकरण में वर्तमान समय में मन्दिर तक पहुंचने के लिये संकरी गलियां को दिखाते हुये एजेन्सी से कहा कि चौडे पाथवे का प्लान रखा जाये।       

आयुक्त ने कंसलटेंट एजेन्सी को निर्देश दिये कि आज ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मन्दिर स्थल पर पहुंचकर दर्शनार्थियों कोऔर बेहतर सुविधायें दिये जाने के साथ ही अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध रिपोर्ट तैयार करके मुख्य विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराये ताकि आग्रिम कार्यवाही शीघ्र प पूरी हो सके। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static