रॉड से सिर पर वार, फिर रेता गला... चेहरे और सीने पर गहरे जख्म; मदरसा टीचर का खौफनाक मर्डर, दीवारों तक फैले खून के छींटे, UP में रूह कपा देने वाली वारदात

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:30 PM (IST)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही मदरसा टीचर पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम 
पूरा मामला सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी का है। यहां की निवासी एक महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का नाम दानिश रजा (40 वर्ष) है। दानिश फरोग-ए-उर्दू मदरसे में शिक्षक थे। आरोप है कि दानिश की पत्नी रुबीना ने रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है। रुबीना ने पहले लोहे की रॉड से हमला किया, फिर चाकू से गला रेतकर पति को मौत के घाट उतार दिया। 

कमरे में मिला दानिश का खून से लथपथ शव
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने दानिश रजा के घर से कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी, तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो चारपाई पर दानिश का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसके सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म थे। इतना ही नहीं दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच शुरू की। 

पति की मारपीट से परेशान होकर उठाया कदम 
दानिश के परिजन पहले तो कुछ नहीं बोले, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में रुबीना ने हत्या की बात कबूल कर ली। रुबीना ने बताया कि उसका पति दानिश अक्सर उससे झगड़ा करता था और मारपीट करता था। एक दिन पहले भी दानिश ने उसे बुरी तरह पीटा था। इससे तंग आकर उसने पति को खत्म करने की योजना बनाई। रात में जब दानिश सोया हुआ था, तो रुबीना ने पहले लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, फिर चाकू से गला रेत दिया। जिसके बाद शरीर पर कई जगह वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम
दानिश रजा चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी हत्या के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके बड़े भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। दानिश के दो छोटे बच्चे 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। पिता की मौत और मां की गिरफ्तारी के बाद दोनों बच्चे लगातार रो रहे हैं।

बहन की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा  
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि मृतक की बहन अंदलीप जहरा की शिकायत पर आरोपी पत्नी रुबीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रुबीना को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static