बालगृह में चिकन की डिमांड कर रहें माफिया अतीक के बेटे, 4 महीने से नहीं मिलने आया कोई रिश्तेदार; पूछ रहे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:56 PM (IST)

UP DESK: अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पुलिस कस्टडी में मारे जा चुके हैं। माफिया का एक बेटा भी एनकाउंटर में ढेर हो गया था। बाकी चार बेटों में दो जेल और दो बाल गृह में हैं। बाल गृह में दोनों बेटे कर्मचारियों से अक्सर खाने में ऐसी नानवेज चीजें मांगते हैं तो वहां के मेन्यू में है नहीं। इन दोनों से पिछले चार महीने में कोई करीबी मिलने नहीं गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static