माघ मेला 2021ः हिस्सा लेने वाले साधु-संत समेत हर कल्पवासी की होगी कोरोना जांच

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 12:05 PM (IST)

लखनऊ: संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला-2021 में हिस्सा लेने वाले सभी कल्पवासियों मेले के दौरान वहां रहने वाले साधु की कोविड-19 जांच कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि माघ मेले में आने वाले सभी कल्पवासियों की आरटी-पीसीआर जांच जरूर करायी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि माघ मेले में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भी रैपिड एंटीजन जांच अथवा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही किसी भी श्रद्धालु में संक्रमण पाए जाने पर उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया जाए। तिवारी ने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के कार्य को भी नियमित रूप से कराया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभावशाली ''भीड़ नियंत्रण योजना'' अवश्य बनाई जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static